
संवाददाता : विजय साव
बोकारो : झारखंड राज्य विधिक परिषद रांची के द्वारा तेनुघाट अधिवक्ता संघ के होने वाले चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में राधेश्याम गोस्वामी एवं मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव तेनुघाट अधिवक्ता संघ में होने वाले चुनाव की तैयारी के जांच के लिए पहुंचे। यहां पर चुनाव तैयारी के बारे में निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार लाल एवं विनोद कुमार गुप्ता के साथ चुनाव सहायक मनोज कुमार एवं मजहर जानी के द्वारा किए जा रहे। चुनाव की कार्यों को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की। चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनावी कार्य के लिए उन्हें चयनित किया गया है। तेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से कराना है, वैसे अधिवक्ता जो अपना इनरोलमेंट करा लेते हैं मगर वकालत नहीं करते हैं सिर्फ वोट देने आते हैं इसके लिए हम लोगों को तेनुघाट अधिवक्ता संघ में चुनाव कराने के लिए भेजा गया है।
जो अधिवक्ता रेगुलर वकालत करते हैं उन्हीं का नाम भेजा गया है। जिसमें अभी 256 अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। उसके बाद लगभग 29 अधिवक्ताओं ने अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन दिया है। उम्मीद है कि वोटर लिस्ट में और भी अधिवक्ता नाम जुड़ेगा और वह मतदान दे सकेंगे। इस बार बैलट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम के आगे उनका फोटो भी लगेगा। ताकि मतदाताओं को मत डालने में परेशानी ना हो। मतदान के दिन सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रहेगी। चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव के लिए किए जा रहे कार्य काफी अच्छी तरह से की जा रही है। 10 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना भी होगी।