
बोकारो : बोकारो के मोहनडीह घटियाली स्थित दि ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में ग्रीन डे का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में बच्चों ने कई प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया। स्वागत भाषण कक्षा 11वीं की छात्रा जोया आफरीन तथा मंच का संचालन लकी कुमारी ने किया। ग्रीन डे कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे हरे रंग के पोशाक में शामिल हुए। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें पर्यावरण के महत्त्व से सम्बंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मासूमा एवं समूह द्वारा समूह नृत्य पेश किया गया तथा कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने नाटकीय अंदाज़ में अलग अलग पौधे बनकर उनके महत्त्व को बताया। कार्यकम के दौरान स्कूल के प्राचार्य आमीर हुसैन ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी तथा पर्यावरण के महत्व को बताते हुए सभी को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में भाई – बहन के त्यौहार रक्षा बंधन पर आधारित गीत “फूलों का तारों का सबका कहना है” के बोल पर कक्षा LKG एवं UKG के विद्यार्थियों रौशन, श्रुति, वैष्णवी, अपेक्षा, शराफत एवं कृष्णा के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया | विद्यालय परांगन में ग्रीन डे के अवसर पर स्कूल प्राचार्य एवं प्रबंधक द्वारा पौधारोपण करते हुए अनेकों पौधे लगाए गए। इस दौरान सीनियर छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता किया गया जिसमें साबरीन ने प्रथम, जोया ने द्वितीय तथा सबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इन सभी छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यकम में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुनील कुमार सेन ने किया।
मौके पर विद्यालय प्रबंधक आशिया खातुन, पुरनूर सबा, निखत परवीन, सुनील सेन, संदीप कुमार मलिक, सुनीता कुमारी, मेनका कुमारी, विजय श्री, रिंकू कुमारी, सुजा नायर, आकाश मुण्डा, विकाश महतो, सफिरुद्दीन अंसारी, हारून अंसारी आदि उपस्थित थे।