Live Dastak

संवाददाता : विजय कुमार साव

बोकारो : आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ के समीप शनिवार को आईईएल पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान एक युवक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या JHO9V5768 पर सवार होकर गुजर रहा था उसकी स्थिति को संदेहास्पद देखते हुए गश्ती दल ने उसे रोका और उसका निरीक्षण किया तो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस पाया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया की 39 वर्षीय सैयद गुलाम सरवर, पिता सैयद अबू बसर युवक न्यू माइनस क्वार्टर संख्या NMP132 का में रहता है पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था। यह देख गश्ती दल की सूझबूझ से उसे पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एक कारतूस साथ में एक मोबाइल बरामद की गई। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया की किसी ठेकेदार से रंगदारी मांगने के लिए उसने अपने पास रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 22/21 धारा 25(1b)(A)26 के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!