
संवाददाता : विजय साव
बोकारो/गोमिया : पत्नी के रहते पति को हुआ प्यार, प्यार भी ऐसा की पत्नी को छोड़कर प्रेमिका से शादी करने के लिए तैयार, मोहब्बत में ऐसा अंधा हुआ कि बच्चों का भी ख्याल नहीं रहा। मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी फार्म कॉलोनी के 30 वर्षीय ए जेनिफर की है, वो अपने दो बच्चों के साथ बोकारो थर्मल थाना मे 9 दिसंबर को अपने पति और पति की कथित प्रेमिका के ऊपर मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने इससे पहले बेरमो सिविल कोर्ट तेनुघाट में एजीएम की अदालत में शिकायत वाद संख्या 678/ 2021 दर्ज करवाई थी।
कोर्ट से शिकायत के बाद मामला स्थानीय थाना भेजा गया। इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि 2010 में मार्टिन आनंद के साथ उसका रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज हुआ था। विवाह के बाद नौ वर्ष की बेटी एवं डेढ़ वर्ष का एक बेटा है पति के कहने पर मायके से कई बार लाखों रुपए की मदद भी की है, इसके बावजूद उसका पति डीवीसी कॉलोनी की एचएमटी 24 में रहने वाले डीवीसी अवकाश प्राप्त कर्मी की 18 वर्षीय पुत्री के साथ प्रेम संबंध बनाकर है और दोनों साथ में रहते हैं। अपने पति के इन हरकतों का जब वो विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास भी कई बार किया है। इन सब से तंग आकर पीड़ित महिला ने बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज करवाया।
वही इस संबंध में इस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि थाना कांड संख्या 107/ 2021 भादवी की धारा 323, 498 ए 494, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया मामले के अनुसंधान के लिए सअनि अनूप नारायण सिंह को बनाया गया और आगे की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही। महिला के पति से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो सका है।