Live Dastak

चक्रधरपुर : संजय मोदक

चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में पब्लिक प्लान कैंपेन के तहत महिला मेटो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित महिला मेटो को जानकारी देते हुआ बीपीआरओ मनोज कुमार सिंहा ने बताया कि पब्लिक प्लान कैंपेन आरंभ होने जा रहा है। जैसे पहले जीपीडीपी ग्राम विकास संबंधित जो ग्राम सभा के माध्यम से योजनाएं दी जाती थी। वह सारा चीज पब्लिक प्लान कैंपेन में है। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनरेगा के कर्मी सभी मिलकर कंबाइंड रुप से इस बार जनता के बीच में ग्रामसभा करेंगे। साथ में ग्राम मुंडा, बुद्धिजीवी वर्ग शामिल रहेंगे। सभी को लेकर गांव में योजनाओं का चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अलग से, मनरेगा विभाग अलग से और जेएसएलपीएस के सदस्य अलग जा कर योजना देखते थे। परंतु इस बार एकरुपता लाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी विभाग एक साथ मिलकर गांव में जाएंगे और जनता का जो भी काम है, एक साथ समाधान करेंगे। वार्षिक योजनाओं का सूची तैयार करेंगे, ताकि चरणबद्ध तरीके से सालोंभर कार्य किया जा सके। वहीं उपस्थित महिला मेटों को प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना चयन की तरीके के बारे में बताए गये।

मौके पर मुखिया मेलानी बोदरा, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक प्रीति सिंहा, प्रखंड संयोजक आनंद महतो, सामाजिक उत्प्रेरक हरीश महतो, जेएसएलपीएस की रेखा देवी, चंचल कुमारी, रोजगार सेवक कमलेश साहू, समेत महिला मेट एवं जेएसएलपीएस के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!