
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में पानी की समस्या को लेकर सोमवार 26 जुलाई को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्षा ललिता देवी मौजूद रही। पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष ने गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो को पानी की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने आश्वासन देते हुए कहा 2 दिनों के अंदर बोकारो नदी के इंटकवेल में जो बालू जमा हुई है उसे अधिकारियों से बात कर समाधान किया जाएगा एवं स्थाई तौर पर पानी की समस्या दूर करने के लिए कोनार नदी में नया इंटक वेल बनाकर एक सिस्टम के तहत काम करेंगे जिसे लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, सुरेंद्र राज, दुलाल प्रसाद, प्रभु स्वर्णकार, किशोर बर्मन, सुरजीत वधावन, गोलू सिन्हा आदि दर्जनों विधायक समर्थक मौजूद रहे।