
संवाददाता : समर साह
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की ईचाकुटी फुटबॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार देर शाम हुआ। सरना मरसल क्लब कोमाय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को उपस्थित होना था, लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड महासचिव सिंगराय जोंको उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीमें शामिल हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आंदे-मुंदे फुटबॉल क्लब व बालु गाड़ी चाईबासा के बीच खेला गया। फाइनल मैच के शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड महासचिव सिंगराय जोंको व आयोजन समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच में आंदे मुंदे ईचाकुटी की टीम 2-1 से विजेता बनी। मौके पर झामुमो प्रखंड महासचिव सिंगराय जोंको ने खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत बनी रहती है, इसलिए हारने वाले टीम को निराश नहीं होना चाहिए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के दिसंबर महीने में ईचाकुटी फुटबॉल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जहां आसपास गांव के ग्रामीण जुटते हैं।
मौके पर आयोजन समिति के बाबुसिंह जोंको, बंदाई केराई, कुजरी जोंको, शालु केराई,घनश्याम केराई, बंड़ाई केराई समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य व आसपास गांव के ग्रामीण व खेलप्रेमी मौजूद थे।