Live Dastak

संवाददाता : विजय साव

गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत आई एल में बंद पड़े क्वार्टर में लाखों की हुई चोरी, जानकारी के अनुसार आईईएल स्थित पूर्वी ससबेडा निवासी नीलू बाला रिटायर्ड शिक्षिका है जो क्वार्टर संख्या 6/A में अपने परिवार के साथ रहती है बीते 10 जुलाई को अपने पैतृक गांव सासाराम बेटे के इंगेजमेंट के लिए गयी थी। इस दौरान उनके क्वार्टर में कोई नहीं था। सारा कामकाज को खत्म कर 20 जुलाई को आईईएल स्थित अपने घर आए तो पता चला की उनके घर में चोरों ने हाथ साफ करके चलते बने।

इस संबंध में नीलू बाला के पति विपिन श्रीवास्तव के अनुसार बीती 19 जुलाई की रात्रि घर में रखे हुए नगदी करीब 3 लाख रुपए, घर में रखी हुई एलईडी टीवी, उनका बेटा जो पेशे से इंजीनियर का दो लैपटॉप एवं घर में रखी हुई शादी विवाह का जेवरात चोर उठाकर ले गए। बीती रात्रि बारिश के दौरान चोर बड़े इत्मीनान से घर का ताला तोड़कर सारे सामानों पर अपना हाथ साफ किया। इस संबंध में गोमिया उपप्रमुख मीना देवी ने कहा सुबह पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली तुरंत आईइ एल थाना प्रभारी को फोन कर इसकी जानकारी दी।

वही आईइएल थाना के एसआई सुदीप कुमार महतो ने कहा थाना प्रभारी आशीष कुमार के निर्देशानुसार गश्ती दल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर हुई है और चीजों को बारीकी से समझने का कार्य किया जा रहा है आगे की कार्रवाई थाना प्रभारी के निर्देशानुसार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!