
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बाराडीह पंचायत के कई गावो में शनिवार को बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने पंचायत के मुखिया करम महतो के नेतृत्व में पंचायत में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना, दीदी बाड़ी योजना, टीसीबी निर्माण सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओ का निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधि, रोजगार सेवक को पंचायत में चल रही विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
वही विभिन्न टोला जाकर बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने असहाय व जरूरतमंद वृद्व लोगो के बीच ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किये। इस दौरान बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने हर जरूरतमंद लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ मिले वही हमारा लक्ष्य है।