Live Dastak

बोकारो : कृष्णा दत्ता

बोकारो : तीन दिनो से हो रही बारिश के कारण जैनामोड फुसरो मार्ग खुटरी ठाकुरटाड गांव से बालीडीह ओधौगिक क्षेत्र जाने वाली मुख्य पथ भुटकुरु के गुुुुमदीडीह के बीच बारिश के पानी मे मिट्टी कटने के कारण बह गया। पथ ढहने के कारण फिलहाल इस मार्ग से दोनो गांवो का संपर्क टुट गया है। ऐसे मे लोगो को कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है।इधर ग्रामीणो की सुचना पर जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान बीडीओ सोरेन ने कहा कि पथ में आवागमण को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करवा दिया जाएगा ताकि आवागमण मे लोगो को परेशानी न हो। कहा की मनरेगा य 15 वित्त की योजना से क्षतिग्रस्त पथ का निर्माण करवाने का काम किया जाएगा।

मौके पर क्रांग्रेस नेता निरंजन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि दशरथ साव, मुखिया लीलावती देवी, दिलीप महली, पंसस अंबिका देवी, सूरजन मरांडी, मनिंदर हेंम्ब्रम, धनेश्वर सोरेन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!