
संवाददाता : अनिल कुमार शर्मा
कथारा/बोकारो : बेरमो विधानसभा के युवा विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह शनिवार को पेटरवार प्रखंड के खेतको व चांपी पंचायत का सधन दौरा किया। इसके साथ झामुमो पेटरवार प्रखंड उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी मौजूद थे। दोनो पंचायतों के विभिन्न लोगो द्वारा विवाह के निमंत्रण व शोक कुल परिजनों से मिले। जहां एक ओर शोकाकूल परिजनों से मिलकर उनके दुख मे शिरकत कर उन्हे ढांढस बंधाया वही दोनो ही पंचायतों में आयोजित अनेको घरो मे शादियों व सगाईयो मे भी भाग लिए।
इस मौके खेतको पंचायत व चांपी पंचायत के आम जनो से वे सिधे सिधे रुबरु हुए तथा उनकी समस्याओं को सुनी तथा कुछ मामलो को आॅन दा स्पोर्ट हल किए और कुछ मामलो को जल्द निदान करने का आश्वासन दिए। मौके विधायक श्री सिंह ने दोनो पंचायत के लोगो को अनेको खुशखबरी भी दी जिसमे खेतको पंचायत में जल्द ही एक हाई स्कूल बनाये जाने के साथ साथ तेनुघाट से लेकर तुपकाडीह तक नहर मार्ग की चौड़ीकरण की भी बाते कही। उन्होंने यह भी लोगो को बताया कि नहर की सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना आरसीटी के द्वारा पारित की गई है और इस योजना की सारी तैयारियां भी पुर्न हो चुकी है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ,खेतको मुखिया शब्बीर अंसारी ,पंचायत अध्यक्ष जाकिर अंसारी, जाफर अली, गुलाम मुस्तफा, शाह मोहम्मद अंसारी ,रफीक अंसारी, सद्दाम हुसैन, भीम यादव, रामचंद्र यादव ,सुरेश नायक, सेवालाल रविदास आदि मौजूद थे ।