
कृष्णा दत्ता : Live दस्तक, झारखंड
बोकारो डेस्क : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बंजर भूमि राइस फेलो विकास योजना मद से अनुसंशा कर सरकारी/रैयती तालाब जीर्णोद्धार निर्माण कार्य अंतर्गत बेलडीह पंचायत के सरायबिंदा में लगभग 13 लाख 6 हजार एवं गांगजोरी के पदनाटांड़ में लगभग 14 लाख 48 हजार सहित कुल 27 लाख 54 हजार रुपये की लागत से तालाब जीर्णोद्धार निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा ने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह पूरी ततपरता के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर विकास योजनाओं को धरातल में लाकर क्षेत्र का विकास करने का काम कर रहे है जो सराहनीय है।
मौके पर जिप सदस्य सुनीता टुडू, संतोष महतो, बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, मुखिया सोनिया सोरेन, काली हेम्ब्रम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।