
बोकारो : जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ में रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जयमंगल सेना टीम ने प्रखंड के विभिन्न अस्पताल व जैनामोड़ में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और फल का बितरण किया। इस दौरान जरीडीह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष महादेव रवानी ने कहा की बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है। जो सभी प्रखंड में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जरीडीह प्रखंड के 17 सभी पंचायत में कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में क्षेत्र में हर स्तर पर पार्टी को मजबूती के लिए प्रयत्नशील है।
मौके पर जयमंगल सेना के अविनाश माधव, रवि सिंह, राकेश सिंह, अमर मिश्रा, केडी मिश्रा, शम्भू महतो, अप्पू दुबे, सोनू राज, विवेक दास, बिष्णु दास, विक्रम मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।