
बोकारो : बोकारो जिला जुडो एशोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय जुडो चेम्पियनशिप में माँ सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र – छत्राओ ने कड़ी मेहनत कर उमदा प्रदर्शन कर कई मेडल अपने नाम किया। जिसको लेकर सोमवार को माँ सरस्वती विद्या मंदिर के संचालक कामदेव महतो ने स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कर मेडल जीतने वाले छात्र – छात्रओं को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारना बहुत जरूरी है। आज के दौर में बच्चों में कई प्रकार की प्रतिभाएं छुपी हुई रहती है जिसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बाहर निकाला जा सकता है। वही प्रथम श्रेणी में शिव शंकर मांझी ने गोल्ड, बिक्की सिंह व आयुष सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल, लड़कियों में निकिता कुमारी ने सिल्वर, बेष्णवी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वही स्कूल के प्राचार्य बिके सिंह व जुडो कोच बासुदेव कुमार ने मेडल जीतने वाले बच्चों का स्वागत किया। बतादे की बोकारो जुडो एशोसिएशन की ओर से 19 अगस्त से 20 अगस्त तक दो दिवसीय जुडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चेम्पियनशिप में बोकारो जिले के 9 प्रखंड के खिलाड़ी और निजी स्कूल के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया था।