
गोमिया : विजय साव
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 सितंबर की सुबह की घटना बताई जा रही है। युवक की पहचान 21 वर्षीय छात्र रमेश कुमार के रूप में हुई रमेश का घर बोकारो थर्मल 6 यूनिट एरिया का निवासी बताया जाता है। घटना के संबंध में उसके चाचा ने बताया वह दोनों पुल से गुजर रहे थे। कई जगह पुल की सिलेप छतिग्रस्त थी पुल पार करने के दौरान वह टूटे हुए सिलेप से नीचे नदी में गिर गया। दो दिनों से हो रही बारिश के तेज बहाव के कारण अपने आप को संभाल नहीं सका और नदी में बहता चला गया नीचे उतर कर मदद के लिए हल्ला करने लगा और अपने भतीजे को बचाने की कोशिश की किंतु सफल नहीं हो सका।
वही रमेश के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था एवं केवी कॉलेज में अध्ययनरत था। उसके पिता सुरेश राम राजमिस्त्री का काम करते हैं इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है और उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। घटनास्थल पर पुलिस एवं परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।