
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बाँधडीह ट्रेकर स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले की जिलास्तरीय बैठक जरीडीह प्रखंड़ सचिव अभिबिलाश भगत की अधयक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले जिला कार्यक्रम प्रभारी जनार्दन प्रसाद, जिला सचिव दिवाकर सिंह व जे एन सिंह शामिल हुए। बैठक के दौरान जिला प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के सभी मोर्चा में सघन सदस्य्ता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़कर पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला के सभी पदाधिकारियों से आगामी जनवरी व फरवरी के बीच मे होने वाले 11वां महाधिवेशन की तैयारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा की। बैठक के दौरान सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर स्तर पर पार्टी को मजबूत कर महाधिवेशन में अपना अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।
मौके पर बालेश्वर गोप, बालगोविंद मंडल, सुरेंद्र यादव, शोभा देवी, प्रखंड सचिव अभिबिलाश भगत, खेलु कुमार महतो, दुर्गा सिंह, राजू महतो सहित सेकडो कार्यकर्ता शामिल हुए।