
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत खुटरी पंचायत के टोला केंदुआडीह मुख्य सड़क जो खांजो नदी तक जाती है, काफी जर्जर हो चुकी है जिससे ग्रामीण को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। उक्त सड़क के निरीक्षण करने के दौरान बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अरविंद ठाकुर सहित ग्रामीणों ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार जयमंगल सिंह व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से जर्जर सड़क का निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जैनामोड़ फुसरो मुख्य सड़क से केंदुआडीह गांव तक सड़क काफी जर्जर हो गई है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है जिसे जल्द जल्द निर्माण करवाने की जरूरत है। हमसभी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से उक्त सड़क निर्माण करवाने की मांग करते है।
मौके पर आजसू किसान मोर्चा संगठन मंत्री बजरंगी सिंह, राजेश ठाकुर, उत्तम आड्डी, रतन करमाली, मिथलेश महली, विमल आड्डी, शंकर करमाली, अजय महली सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।