
संवाददाता : विजय साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत आई ई एल पेट्रोल पंप के समीप कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा महंगाई कम की जाए ताकि आम जनजीवन पटरी पर लौट सके। जानकारी के अनुसार गोमिया कांग्रेस ने 19 जुलाई को कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के खिलाफ कमरतोड़ महंगाई के कारण हस्ताक्षर अभियान चलाया। गोमिया कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा आज के वर्तमान समय में स्थिति भयावह होती जा रही है कोरोना काल में लोगों के हाथों से रोजगार छिन चुका है। दो जून की रोटी के लिए लोगों को हाथ-पांव मारने पड रहे हैं और ऐसे में केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल एवं सरसों तेल के मूल्यों में वृद्धि करती जा रही है। इस बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। गरीबों के सामने भूखे मरने की नौबत आ चुकी है और केंद्र की सरकार चैन की नींद सो रही है। पांडे ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा की अविलंब पेट्रोल डीजल एवं खाद्य तेल की कीमतों में कमी की जाए ताकि आम जनजीवन फिर से पटरी पर लौट सके। वही केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के वरीय नेता अंजनी त्रिपाठी ने कहा हस्ताक्षर अभियान आम आदमी के विरोध करने का एक जरिया है। महंगाई अपने चरम पर है, लोगों का जीवन स्तर नीचे जा रहा है वर्तमान की केंद्र सरकार के कारण आज देश 20 साल पीछे जा चुका है गरीबों की हालत और हालात दोनों को सरकार को समझना चाहिए और अविलंब महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। मौके पर कांग्रेस नेता रामकिशन रविदास, अभय सिन्हा, मंटू यादव, मुकेश रवानी समय दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।