
संवाददाता : विजय कुमार साव
ले के महुआडांड़ पुलिस ने शुक्रवार को हजारीबाग के चरही से दो बदमाश चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान महुआडांड़ थाना प्रबोकारो जिभारी नीरज कुमार ने बताया कि बीते 15 जून को महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर बाजार स्थित फारुख मोबाइल दुकान से इनवर्टर, स्टेबलाइजर, हिटिंग मशीन, लेमिनेशन की मशीन, सहित 6 मोबाइल की चोरी हुई थी।
जिसके आरोप में इन दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल के माध्यम से यह पता लगाया गया है चोरी किए गए मोबाइल में सिम डाल कर इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसे ट्रेक कर शुक्रवार उसके ही घर से तबरेज अंसारी एवं महताब आलम को गिरफ्तार किया गया। चोरी में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन मारुति गाड़ी संख्या WB02S 4533 को भी बरामद कर लिया गया।