
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तांतरी दक्षिणी पंचायत के पुरना टांड़ तुपकाडीह स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर में 36वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन व विशिष्ठ अतिथि में विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, तांतरी दक्षिणी मुखिया शांति देवी व तांतरी उत्तरी मुखिया गिरेंद्र मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन, मुखिया शांति देवी, मुखिया गिरेंद्र मिश्रा व स्कूल के प्राचार्य कामदेव महतो ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल के छात्र – छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज से किया। वही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक संथाली गानों पर नृत्य कर सभी के मन को मोहा। वही छात्रों ने नाट्य मंचन के द्वारा कार्यक्रम के जरिये लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की। इस दौरान बीडीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन ने स्कूल के प्राचार्य कामदेव महतो की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षकों के बेहतर शिक्षा से यहाँ के छात्र छात्राओं में एक से बढ़कर एक प्रतिभा दिख रही हैं। स्कूल के छात्र – छात्राएं यहाँ से पढ़ाई पूरी कर विभिन्न सरकारी संस्थाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं जो स्कूल में बेहतर पठन पाठन ओर शिक्षको के कड़ी मेहनत को दर्शाता हैं। उन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं के हौसले को बढ़ाते हुए राज्य के स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के सरकार की योजनाओ की जानकारी सभी को दिए।
मौके पर उपमुखिया तिलेश्वर महतो, नामित मिश्रा, पंसस ललित नारायण, शंकर रजक, मकुंद केवट, ठाकुर केवट, तेजू लाल महतो, अर्जुन महतो, विशेश्वर महतो, राजेन्द्र पांडेय, मनोज अग्रवाल, प्रिया सिंहा, बेबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, बिनती कुमारी, रंजू कुमारी, मनोज अग्रवाल, विजय कुमार, बीके सिंह, नरेश कुमार, सागर धर, वकील महतो, बिनोद महली, टहलकान्त मिश्रा सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।