
संवाददाता : समर साह
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर टोकला मुख्य मार्ग के चारमोड के पास मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है की भरनिया पंचायत के डुकरी गांव निवासी 30 वर्षीय गोपाल लोहार मोटरसाइकिल पर अपने पिताजी की दवा लेकर डुकरी गांव जा रहा था। इसी दौरान एक स्कूली बच्चा सड़क पार कर रहा था, उसे बचाने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल असुंतलित हो गई। इससे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर दिया गया।