
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा में दो बेटियों की मां को शादी का झांसा देकर यौन शाेषण का मामला सामने आया है। इसे लेकर पुलिस ने आरोपी प्रदुत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ड्राइवर रहा है।
इससे पूर्व में थाना में ड्राइवर पर केस दर्ज होने के बाद मंत्री ने उसे काम से हटा दिया था। आरोपी पिछले 40 दिनों से फरार चल रहा था। मुन्ना पर आरोप है कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के साथ-साथ बिजनेस करने के नाम पर उससे 2 लाख रुपये और टाटा स्टील में काम करने वाले महिला के भाई से 5 लाख रुपए लिए थे। जो उसने नहीं लौटाया।
शादी का दबाव बनाने पर अश्लील वीडियो वायरल करने और दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी मुन्ना के द्वारा पीड़ित को लागातर दी जा रही थी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कोर्ट में दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार, बाद में आरोपी मुन्ना बीमार पत्नी के निधन और मेरे पति के कोर्ट में तालाक होने के बाद शादी करने की बात कहकर आने-जाने लगा। उसने कई जगहों पर किराए में कुछ साल रखकर संबंध बनाता रहा। मंत्री के सरकारी आवास पर भी ले जाकर पत्नी बताकर संबंध बनाया।