
रांची : राज्यसभा सांसद खीरु महतो जदयू प्रदेश कार्यालय रांची में आयोजित संगठनात्मक चुनाव में निर्विरोध दूसरी बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान जदयू पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो ने सभी जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ निर्विरोध नवनिर्वाचित सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो को बुके व माला पहनाकर बधाई दिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो ने प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो के साथ मिलकर उनके दिशा निर्देश पर हर स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की बात कही।
मौके पर मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, बालेश्वर प्रसाद, राजा पांडे, कृष्णा सिंह सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।