Live Dastak

बोकारो : बोकारो स्थित पुस्तकालय मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी सर्वाइवर्स के बीच एक दोस्ताना फुटबाल मैच का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एस एम जफरुल्लाह ने किया। इस मैच के माध्यम से डॉ एस एम जफरुल्लाह ने बताया कि टीबी का इलाज संभव है उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है कि टीबी के इलाज की लम्बी अवधि के बावजूद, मरीज को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर उपचार की सफलता प्राप्त करना जिसमे खेल का महत्व बहुत ही अधिक होता है। उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज के दौरान और उसके बाद खेल के द्वारा विभिन्न शारिरिक फायदों का संदेश देने के लिए यह मैच आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के द्वारा खेल के माध्यम से स्वास्थ्य सुधारकर टीबी के मरीजों को समर्थन प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें उत्साहित करना मुख्य उद्देश्य हैं। इस दौरान मैच में प्रतिभागी के तौर पर अजीत कुमार, ओम प्रकाश चौहान, मीना कुमारी, सीखा कुमारी, जगरनाथ सिंह, राजू सोरेन, अनिल मुंडा ने भाग लिया।

मौके पर जिला यक्ष्मा कार्यक्रम समन्वयक हेमंत कुमार झा, रस रंजन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रंजय सिंह, मोनी देवी, महेश्वर प्रसाद सिन्हा, मुस्कान परवीन,अनुपमा देवी, पूजा कुमारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!