
संवाददाता : विजय साव
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत विकास से कोसो दूर वनचतरा पंचायत का भट्ठा डीह गांव, पानी की बड़ी सी जल मीनार है लेकिन इस गांव में पानी का पाइप लाइन तक नहीं आया विकास के नाम पर यहां सिर्फ एक पुरानी हैंडपंप है और इसी पानी से वह अपना काम चलाते हैं बिजली है किंतु सड़कों की स्थिति इतनी बदहाल की पैदल चलना पर्वत चढ़ने के बराबर है।
गांव में पत्रकारों से बात करने के दौरान मोहन गंजू ने बताया कि उसके पंचायत में हर जगह कॉलोनी अर्थात प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है लेकिन यहां पर रहने वाले कुछ घरों को अभी तक आवास नहीं मिला बरसात के समय में जीवन जीना दूभर हो जाता है वह कैसे रहेंगे आगे मोहन गंजू ने कहा जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट कर थक चुके हैं अब करें भी तो क्या करें। सरकार की ओर से चलाई जा रही कार्यक्रम सरकार आपके द्वार इन हालातों को देखकर कुछ और बयान करती है।