
संवाददाता विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत के नेहरू ग्राउंड में विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक की पहल पर खराब हुई डीप बोरिंग बनी। जानकारी के अनुसार महीनों से खराब हुई डीप बोरिंग सीसीएल कथा रा क्षेत्र के सामाजिक दायित्व योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया था, मगर कुछ ही दिनों में इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक से की इस पर पहल करते हुए कथारा प्रक्षेत्र के अधिकारी चंदन सिन्हा एवं संवेदक से बात कर खराब हुई मशीन को बनाने के लिए कहा गया। संवेदक ने तुरंत मिस्त्री को भेजकर खराब बोरिंग को बनवाया।
इस दौरान संवेदक ने कहा कि सोलर सिस्टम से यह मशीन चलती है उसी स्थान पर बड़ी वृक्ष हुई है जिस कारण सोलर को पर्याप्त सूरज की रोशनी नहीं मिल पाती है और मोटर चलने में परेशानी होती है इसे चलाने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होगी अभी बरसात के दिनों में धूप ना मिलने के कारण थोड़ी परेशानी होगी। खराब हुई बोरिंग के बन जाने से ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।