
चक्रधरपुर : समर साह
चक्रधरपुर की श्याम नारायण शौण्डिक धर्मशाला प्रांगण में मानव कल्याण परिवार व गिरीराजसेना के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ प्रारंभ हुआ। इसे लेकर शौण्डिक धर्मशाला प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हुये। शोभा यात्रा शोण्डिक धर्मशाला से निकलकर चक्रधरपुर के थाना नदी पहुंची। जहां कलश में जल लेकर श्रद्धालु शोण्डिक धर्मशाला प्रांगण पहुंचे। यहां विधिवत तरीके से कलश की स्थापना की गई। दिन के तीन बजे से भागवत कथा प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर शारदापीठ द्वारका गुजरात से पहुंचे कथावाचक आचार्य क्षितिज महाराज ने भागवत कथा सुनने के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य में सत्संग से ही विवेक आता है। सत्संग हमें अच्छे विचारों से जोड़े रखती है।
संगीतमयी कथा के दौरान वृंदावन से पहुंचे कैलाश महेरुलिया, वीणा वादक विपिन तिवारी, तबला वादक दिलीप सोनी के अलावे अन्य ने संगीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
संगीतमयी भागवत कथा मंगलवार से शुरु होकर 4 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन श्रीमद भागवत जी महात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान कथा सुनाया गया। वहीं आज यानी बुधवार को परिक्षित शुभ संवाद कथा सुनायी जाएगी। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य अनंत पाठक ने कहा कि भागवत कथा से ज्ञान की प्राप्ती होती है। भागवत कथा सुनाने के लिए गुजरात से पहुंचे कथावाचक आचार्य क्षितिज महाराज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह के आयोजन का लोग अवश्य लाभ लें। इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों के अलावे महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।