
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण सत्यलोक संस्था ने रविवार को किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक एसएन राय ने कहा की समाज में सभी बच्चे एक साथ आगे बढ़े यही संस्था का उद्देश्य है। जानकारी के अनुसार सत्यलोक संस्था ने 25 जुलाई को स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों के बीच फल, अंडे एवं खिचड़ी का वितरण करीब 80 बच्चों के बीच किया। संस्था के संरक्षक ने कहा इन बच्चों को संस्था की तरफ से पठन-पाठन की वस्तु देने के साथ इनकी पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है एवं हर रोज इन बच्चों को संस्था के सदस्य पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ताकि ये बच्चे आगे चलकर सामाजिक रुप से अपने हक को जान सकेंगे। समाज के अन्य बच्चों की तरह यह बच्चे भी एक साथ आगे बढ़े और अपने परिवार के बीच जब यह बढ़ेंगे तब शिक्षा की महत्ता को भी समझेंगे।
संस्था के संरक्षक एसएन राय ने कहा इन बच्चों की देखभाल के साथ कई तरह की सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं कोविड-19 काल में सैकड़ों परिवारों को राशन मुहैया कराया गया साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए संस्था की ओर से सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया।