
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में गुरुवार को समाजसेवी स्व प्रकाश मिश्रा के पुत्र प्रभात मिश्रा ने कई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के आमजनो की समस्याओं को जाना व प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं पर चर्चा किये। इस दौरान समाजसेवी प्रभात मिश्रा ने कहा कि मेरे पिता ने क्षेत्र के लोगो के लिए जो कार्य किये हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनके बताये हुए नक्शे कदम पर चलकर आमजनों की सेवा के लिए तत्पर रहूँगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने समाज के लोगो के लिए जो कार्य किया है वो मैं निरंतर जारी रखकर आमजनो के बीच उनकी कमी को पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता अभी भी लोगो के दिलो में जीवंत है मैं उनके दिशा निर्देश पर क्षेत्र मे लोगो के बीच रहकर उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। मौके पर मोहन मुर्मू, सरजू मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सिंह व दुर्गा रजवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।