
संवाददाता : विजय कुमार साव
बोकारो : गोमिया थाना अंतर्गत हजारी पटवा बस्ती में 26 वर्षीय युवक ने छत से कूद कर जान देने की कोशिश की। छत से गिरने पर युवक काफी ज्यादा जख्मी हो गया। आनन-फानन में गोमिया मेन रोड स्थित मां शारदे सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार सिर में काफी चोट आई जिससे युवक लहूलुहान हो गया।
वही अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ जितेंद्र ने बताया कि युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है और काफी मात्रा में खून बह गया। सांस की नली और फेफड़ों में खून चला गया है। जिस कारण डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। डॉ जितेंद्र ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद नाजुक है उसे समय पर रांची स्थित बेहतर हॉस्पिटल में पहुंचाना अति आवश्यक है जानकारी के अनुसार युवक का नाम ब्योमकेश है वह सोमवार को अपनी ससुराल हजारी पटवा बस्ती में आया था।