Live Dastak

संवाददाता : विजय कुमार साव

गोमिया/बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू माइनस क्वार्टर संख्या NM 34 में 52 वर्षीय हीरामन महतो ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार लगभग 52 वर्षीय हिरामन महतो अपने परिवार के साथ सपरिवार रहते थे एवं सीसीएल गोविन्द पुर फेज टू में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के अनुसाए उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी व डायलिसिस भी चल रहा था। यह घटना तब हुई जब उसका पुत्र संजय महतो किसी कार्य से रांची गए हुए थे घर पर उसकी पत्नी एवं उनका छोटा बच्चा मौजूद था।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 3:00 बजे उनकी बहू खाना खाने के लिए आवाज दी। दरवाजा नहीं खुलने के उपरांत अपने पड़ोसी को आवाज देकर बताया। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पड़ोसी ने पीछे के दरवाजे से झांक कर देखा तो वो फंदे से झूलते हुए पाया गया। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को दी तत्पश्चात गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा घटनास्थल पर अपने सहयोगी पी एस आई रतन कुमार, पुनीत उरांव, भीम यादव एवं धारमल मांझी के साथ पहुंचे। इस घटना के संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया सीसीएल कर्मी फांसी लगाकर आत्महत्या की पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!