
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र वन चतरा में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं कमी है तो सिर्फ प्रतिभा को निखारने की और इसके लिए हमेशा मदद के लिए तैयार हैं साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है, लोग मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं।
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कपसा बाबा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से भव्य रूप से किया गया था आयोजन कर्ताओं को भी गोमिया विधायक ने बधाई दी और कहा इस तरह के आयोजन से नवयुवक खिलाड़ी प्रेरित होंगे और खेल को बढ़ावा मिलेगा।
मौके पर गोमिया प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, पंचायत समिति राजू महतो, बद्री सोरेन, धनेश्वर सोरेन, विजय सोरेन, दुलारचंद सोरेन, विनोद रविदास, प्रमोद कुमार मुरमू आदि मौजूद थे।