
कृष्णा दत्ता, Live दस्तक न्यूज़ झारखंड
कसमार प्रखंड के जामकुदर में सुवर्णवनिक कल्याण समिति की एक बैठक विजय चंद्र दे के नेतृत्व में रविवार को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने किया। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुद्धिजीवी लोगो के साथ विशेष चर्चा की गई। जिसके बाद समिति के सदस्यो ने लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करने का निर्णय लिया। वही बैठक के दौरान गणेश दत्ता के पुत्र श्यामल दत्ता को मेट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर समाज के नाम को आगे बढ़ाने पर समिति ने उपहार देकर सम्मानित कर उसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने सुवर्णवनिक समाज के सभी लोगो से लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही समाज के सभी लोगो को गिरिडीह व धनबाद लोकसभा चुनाव मे समिति के साथ मिलकर जनसम्पर्क करते हुए शत् प्रतिशत मतदान के लिए समाज के लोगो को जागरूक करने की बात कही।
मौके पर सागर सिंह, सुरेश कुमार दे, बिनोद कुमार पाल, दिलीप चंद्र पाल, कालीचरण, मनोज चंद्र, कन्हाई चंद्र पाल, राकेश चंद्र दे, प्राण दत्ता, गणेश दत्ता, अर्जुन चंद्र पाल, विजय चंद्र, बिनोद चंद्र दे सहित लोग मौजूद रहे।