Live Dastak

बोकारो : गोमिया विधानसभा के कसमार प्रखंड स्थित चट्टी गांव में सुवर्णबनिक कल्याण समिति की एक बैठक गणेश पाल व अरुण कुमार सिंह के नैतृत्व में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी बासुदेव पाल ने किया। बैठक के दौरान सुवर्णबनिक समाज की एकजुटता को बल देते हुए समाज के सभी लोगो ने आपस मे चर्चा करते हुए कसमार प्रखंड में समिति के प्रतिनिधि मंडल का चुनाव करते हुए गणेश कुमार पाल को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। इसके साथ ही बासुदेव पाल, हराधन दे, राधा रमन पाल, नंदलाल पाल, अशोक कुमार दे, भोला चंद्र व लोचन पाल को संरक्षक में सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान समिति के जिला कमिटी सदस्यो ने जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता संग सभी नवमनोनित प्रतिनिधियों का स्वागत बुके देकर किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने कहा कि सुवर्णबनिक समाज के लोगो की संख्या बोकारो जिला में लाखों में होने के बावजूद हमलोगों शून्य हैं। जिसका मुख्य कारण समाज का बिखराव है। ओर जिसका लाभ अन्य समाज के लोग ले लेते है परंतु अब हमसभी को एकजुट होकर अपनी एकजुटता दिखाने की जरूरत हैं। उन्होंने आगामी महीने में आयोजित सुवर्णबनिक समाज महजुटान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को शामिल होने की अपील की।

मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता, सचिव हराधन दत्ता, कोषाध्यक्ष सुमन पाल, सुनील कुमार आड्डी, सागर सिंह, कुटु पाल, निरंजन दत्ता, अनिल पाल, बहादुर चंद्र दे, भोला चंद्र पाल, आनंद चंद्र, सीताराम चंद्र, बीरबल सिंह, मणिलाल सेन, लोचन पाल, सपन पाल, लखी देवी, खेमू बाला देवी, जोशना देवी, रेणुका देवी, पार्वती देवी, झुना देवी, सरला देवी, रेणुका देवी, गीता देवी, बालिका देवी, सुगिया देवी, कल्पना देवी, गीता देवी, ममता देवी सहित महिला पुरूष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!