बोकारो : सुवर्णबनिक कल्याण समिति की एक बैठक फुसरो स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में अमित कुमार आढय के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपी दे ने किया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी संतोष दत्ता ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता, सचिव हराधन दत्ता, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार पाल, सागर दत्ता, पुनु दे, गुलाब चंद दे एवं महावीर पाल, संरक्षक डोमन चंद्र दे व सतीश दत्ता शामिल हुए। बैठक में सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से फुसरो में समिति से अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर समिति को मजबूत करने में सहमति जताई। वही बैठक के दौरान फुसरो में सुवर्णबनिक कल्याण समिति के महिला व युवा कमिटी का गठन करने का निर्णय सभी सदस्यो ने उत्साह के साथ लिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने सर्वसम्मति से समाज के किन्ही लोगो के देहांत होने पर समिति के द्वारा निः शुल्क जलावन के लकड़ी की व्यवस्था, श्राद्धकर्म में राशन सामग्री का सहयोग एवं समाज के लड़की की शादी में राशन सामग्री का सहयोग निःशुल्क सुवर्णबनिक कल्याण समिति द्वारा दिये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे आगामी कार्यकारिणी बैठक में पारित करने की बात जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने कही।
मौके पर सुबल दत्ता, विश्वजीत पाल, गणेश चंद्र, गणेश दे, किशनो धर, राजू धर, शंकर धर, गोपाल धर, पंकज दे, अमन दत्ता, विजय दे, नीलकंठ दत्ता, चंदन पाल, नकुल दे, गौर धर, हीरा धर, बिट्टू दत्ता, कार्तिक दे, सुरज कुमार दत्ता, संदीप पाल, मुरारी पाल, भोला पाल, टिंकू अड्डी, अशोक दत्ता, डीजन दे सहित लोग मौजूद रहे।