Live Dastak

चक्रधरपुर : संजय मोदक

चाईबासा : सोना सोबरन योजना के तहत चक्रधरपुर प्रखंड के 47,240 परिवारों को साड़ी-धोती या लूंगी दिया जाएगा। इस योजना का वितरण कार्य गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने सामुदायिक भवन मंडलसाई में किया। जहां पर उपस्थित राशन कार्डधारियों को साड़ी-धोती बांटा गया। इस दौरान पंचायत के स्वीकृत दस लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सोना सोबरन योजना की शुरुआत 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन द्वारा किया गया था। यह योजना गुरुजी के माता पिता के नाम से शुरु की गई है। योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य है कि गरीबों को खाने के लिए जिस तरह अनाज सरकार दे रही है, उस तरह पहनने के लिए कपड़ा भी मिले। उसी योजना को पुनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है, ताकि झारखंड के गरीब आदिवासी और मूलवासी को इस योजना का लाभ मिल सके।

इस मौके पर कोलचोकड़ा मुखिया तबिता कुजूर, केंदों मुखिया शांति देवी, एजीएम मनोज कुमार सिंहा, जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के जिला सचिव राम प्रताप बर्मन, अमर साव, अशोक दास, प्रताप मिश्रा समेत काफी संख्या में डीलर और लाभुक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!