
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया विधानसभा के झिरकी यादव टोला के दिनेश गोप का हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना के संबंध में बताया जाता है की 28 वर्षीय दिनेश अपने मौसा स्वर्गीय बद्री गोप के यहां बोड़िया बस्ती खेती के कार्य से गया था। कथारा ग्रामीण बैंक के पीछे खेत में हल चलाकर मेढ़ पर खड़ा था, उसी दरमियान 33 हजार का हाई वोल्टेज तार के गिरने से उसकी चपेट में आ गया। जहाँ आनन फानन में मौजूद किसान ने उन्हें डीवीसी अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं राजनीतिक दल के नेता अस्पताल पहुंच कर नौकरी एवं मुआवजे की मांग की।
परिजनों से मिले विधायक डॉ लंबोदर महतो
इस दौरान घटना की खबर मिलने पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन से वार्ता करने की पहल की। वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, बीडीओ मधु कुमारी, अस्पताल सीएमओ डॉक्टर बेनी एवं डीवीसी के अपर निदेशक नीरज सिन्हा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। वार्ता में सहमति बनने के बाद करीब 10 घंटे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने की अनुमति दी गई। विधायक ने मृतक के परिजनों के से मिलकर शोकाकुल परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही।