
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य में बिजली व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने का कार्य करें। भाजपा की रघुवर सरकार में राज्य के लोगो को 24 घण्टे में 20 घण्टे बिजली आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा की जाती थी जो अभी हेमंत सोरेन की सरकार में 12 घण्टा भी नही। वही दूसरी तरफ राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड पढ़े लिखे युवाओं को अंडा ओर मुर्गी बेचने की बात कह कर उनका मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था।लेकिन राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को नॉकरी देने में पूरी तरह से फेल हो गई। उन्होंने राज्य सरकार से अपने चुनावी वादे को पूरा करने की बात कही। अगर अपने चुनावी वादे को पूरा नही करती है तो राज्य की जनता सरकार् को नींद से जगाने का कार्य करेगी।