Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित आजसू पार्टी अवासीय कार्यालय मे रविवार को बोकारो जिला के सभी प्रखंड प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, नगर प्रभारी व नगर अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष दुर्गा चरण महतो व संचालन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह मौजूद रहे। बैठक के दौरान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आजसू पार्टी पिछड़ों के लिए ओर पिछड़ों के अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही है.राज्य के मौजूदा सरकार विकास विरोधी सरकार है.उन्होंने कहा कि हेंमत सोरेन ने कहा था कि अगर मेरी सरकार बनती है तो पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे लेकिन इस बातों को वो भूल गई है. जिसे याद दिलाने को लेकर आजसू पार्टी अखिल भारतीय झारखंड पिछड़ा महासभा के द्वारा आगामी 10 दिसंबर को झारखंड के सभी प्रखंड व 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में ओबीसी 27 प्रतिशत आरक्षण व ओबीसी समुदाय के सभी सदस्यों को एक ही बार जाति प्रमाण बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

पार्टी के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह ने कहा कि जो पिछड़ों की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा सरकार को पिछड़ों को हक और अधिकार देना ही पड़ेगा। बैठक के दौरान 16 दिसंबर को जैनामोड़ में बोकारो जिला आजसू पार्टी जिला सम्मेलन आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर शिक्षाविद हिमांशु महतो, विनोद कश्यप,पशुराम महतो, अशोक महतो, जीवन जगन्नाथ, मोहन महतो, मंटू कपरदार, नेपाल ठाकुर, नरेंद्र महतो, अमरलाल महतो, संजय दास, दशरथ साव, बजरंगी सिंह,  अश्विनी कुमार महतो, छात्रधारी महतो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!