
गोमिया संवाददाता : विजय साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वागं पुराना माइनस निवासी 31 वर्षीय राजेंद्र कुमार रविदास ने 20 जुलाई मंगलवार के देर रात अपने घर में लगे पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर में अपनी इह लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि राजेंद्र मानसिक रोग से ग्रसित था एवं उसका उपचार मनोरोग चिकित्सक से चल रहा था सोमवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई एवं उपचार के लिए रांची ले जाने वाले थे लेकिन बीती रात्रि ही उन्होंने फांसी लगाकर खुद के जीवन को समाप्त कर लिया। उसके पिता ने बताया रात्रि में सोने के बाद जब नित्य क्रिया के लिए उठे तो साड़ी के फंदे से पंखे में लटका हुआ पाया।
घटना की जानकारी पास पड़ोस के साथ साथ गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एसआई रतन कुमार, भीमराम एवं प्रवीण हरो सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पर भेजा। गोमिया पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।