
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : तेनुघाट महाविद्यालय में विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओ पी सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं पूर्व छात्रा रोशनी परवीन, रानी कुमारी, हसीना एवं सोनी परवीन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
समारोह के दौरान प्रभारी प्राचार्य सुदामा तिवारी ने तेनुघाट इंटर कॉलेज के प्राचार्य गोविंद प्रसाद नायक को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद एवं रावण मांझी ने बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा अनुराधा रानी, निधि, प्रत्यूष आदित्य, मोती लाल यादव, अरुण यादव, मीना कुमारी, राहुल कुमार, इंदु कुमारी, किशन कुमार यादव, सहदब अंजुम आदि छात्र छात्राओं को उपाधि प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी प्राचार्य सुदामा तिवारी ने बताया कि प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर वर्ष 2016- 19 और 2017- 20 के कुल 503 छात्र-छात्राओं के बीच उपाधि प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। समारोह को संबोधित करते हुए, सिन्हा ने कहा कि तेनुघाट महाविद्यालय से मैं पिछले दो वर्षों से जुड़ा हूं, जितना मुझ में शक्ति प्रदान है उतना शक्ति से मैं सहयोग करता रहूंगा। बताया कि 1982 में तेनुघाट महाविद्यालय की स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक धीरे-धीरे बुलंदियों की शिखर तक पहुंचाने का प्रयास महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से किया गया, उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और स्वयं भी वृक्षारोपण किया। मौके पर तेनुघाट इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य गोविंद प्रसाद नायक, प्रोफेसर एस के महाराज, प्रेम सागर, दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार सहित महाविद्यालय के अन्य लोग उपस्थित रहे।