
संवाददाता : सूर्य प्रकाश
बोकारो/कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा पंचायत अंतर्गत धधकिया गांव के महादेव कपरदार का 22 वर्षीय पुत्र हरिहर कपरदार का शव पाँच दिन बाद एक अर्द्ध निर्मित कुआं में मिला। हरिहर कपरदार 19 जुलाई से गायब था जिसकी लिखित सूचना परिजनों ने कसमार थाना में दर्ज कराई गई थी। शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। बतादे की हरिहर कपरदार शव अर्ध निर्मित कुआँ में मिला। शव के कमर में भारी ईंट पत्थर बंधा हुआ था। अर्द्ध निर्मित कुएं से शव के मिलने से धधकिया एवं कसमार के लोग सकते में है वहीं उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।
शव के कमर में बंधा था ईट पत्थर
जानकारी के अनुसाए गांव में रहने वाली शांति देवी जो उसी कुंए में रोज की तरह नहा धोकर अपने काम पर जाती थी शनिवार के सुबह कुंए में नहाने के लिए गई तो कुआँ के पानी में एक लाश तैरता देख शोर मचाना शुरू कर दी। जिससे आस पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए व कसमार थाना को सुचना दी। कसमार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बतादे की शव को बाहर निकालने के बाद परिजनों में किसी ओर जगह हत्या करने के बाद शव को कुएं में डालने की आशंका जताई है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द जल्द हत्या करने वालो को पकड़ने की मांग की है।