
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
जरीडीह/बोकारो : जैनामोड़ स्थित बरनवाल धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को बरनवाल युवा संघ एवं बरनवाल समाज के लोगो ने अंशु बरनवाल एवं चंदन बरनवाल के हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन के खिलाफ मोमबती जलाकर आक्रोश जताया। साथ ही झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार दोनो के हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर 50 -50 लाख रुपया की मुआवजा के साथ मृतक के परिजनों को सरकारी नॉकरी देने की मांग सरकार से की। इस दौरान बरनवाल युवा समाज के वरिष्ठ सदस्य कविशरण बरनवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाता हैं। गिरिडीह प्रशासन अभी तक अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई यह गिरिडीह जिला प्रशासन के निष्क्रियता को दर्शाता है। हम सभी बरनवाल समाज के सदस्य राज्य के हेमंत सोरेन सरकार से जल्द जल्द मृतकों के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते है एवं सरकार मृतकों के परिवार वालो को उचित मुवावजा व एक एक सरकारी नॉकरी देने का काम करे हमसभी सरकार से यह मांग करते है।
मौके पर कवीशरण बरनवाल, गोपाल बरनवाल, रंजीत बरनवाल, चिन्टु बरनवाल, विनय बरनवाल, संजीव बरनवाल, विक्की बरनवाल, रामचन्द्र बरनवाल, प्रकाश बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, निवास बरनवाल, गौतम बरनवाल, अजीत बरनवाल, सुनील बरनवाल, पप्पु बरनवाल, मनोज बरनवाल, धर्मदास बरनवाल, मनीष बरनवाल, सीताराम बरनवाल, अनुज बरनवाल, अनील बरनवाल, आलोक बरनवाल सहित सभी मौजूद रहे।