Live Dastak

संवाददाता : विजय कुमार साव

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय के छात्रों का 10वीं के रिजल्ट आने के बाद आदर्श उच्च विद्यालय गोमिया के प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने जानकारी देते हुए बताया छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 76 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 72 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 4 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

वहीं काजल कुमारी ने 91.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अभिभावकों एवं शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सचिव प्रमोद स्वर्णकार, प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी विद्यार्थीयों ने कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम लाए हैं। विद्यालय के शिक्षकों का भी इसमें अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय गोमिया सफलतापूर्वक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है। कोरोना काल में भी बच्चों की पढ़ाई अवरुद्ध ना हो इसके लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!