Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता

बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ में झारखंड लोक सेवा आयोग ( जेपीएससी ) की सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर रविवार यानी आज दो पालियों में आयोजित हो रही है। जिसकी तैयारी को लेकर जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन व सीओ नरेश रजक ने जैनामोड़ स्थित एस एल आर्या महाविद्यालय कल्याणपुर, एन जे एस महाविद्यालय जैनामोड़, उच्च विद्यालय बाँधडीह, बालिका उच्च विद्यालय टांड़ मोहनपुर, सम्पोषित उच्च विद्यालय टांड़ बालीडीह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण बारी बारी से किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन व सीओ नरेश रजक ने सभी शिक्षकों व प्रिंसिपल को परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश भी दिया।

परीक्षा को लेकर BDO उज्जवल कुमार सोरेन व CO नरेश रजक ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

बतादे की पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें सामान्य अध्ययन विषय के पहले पेपर होगा। वही दो बजे से चार बजे तक की दूसरी पाली की परीक्षा होगी। इसमें सामान्य अध्ययन विषय के ही दूसरे पेपर की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय घोषणापत्र देना होगा। अभ्यर्थियों को बताना होगा कि उन्हें बुखार, सर्दी, बदन दर्द या खांसी नहीं है। साथ ही वह हाल में किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में नहीं आए है। अभ्यर्थियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। उन्हें मास्क या फेस कवर पहनना होगा। सभी परीक्षार्थियों को पारदर्शी छोटे आकार की शीशी में हैंड सेनेटाइजर भी लाने को कहा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर फ़ोटो पहचानपत्र भी लाना होगा। जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक पेपर में दो सौ अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। ओएमआर शीट पर ब्लू बॉल पॉइंट से अभ्यर्थी उत्तर भरेंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कुल 252 पदों के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन इस पीटी परीक्षा के जरिये मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। सातवीं से दसवीं जेपीएससी के लिए करीब 400000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

झारखंड के 24 जिलों के 1,102 केंद्रों पर 3,69,327 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

झारखंड के 24 जिलों के 1,102 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,69,327 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। आयोग ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने तथा निर्धारित सीट पर बैठने का सुझाव दिया है। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

केंद्राधीक्षक विशेष परिस्थितियों में सही कारण बताए जाने पर परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश की अनुमति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!