
संवाददाता : विजय साव
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया स्वाग में माकपा कार्यालय में 25 सितंबर को माकपा, भाकपा, कांग्रेस, राजद, झामुमो की संयुक्त बैठक माकपा नेता रामचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान माकपा नेता राम चंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काले कृषि कानून एवं देश की सार्वजनिक संपत्ति को बेच कर मजदूर एवं किसान वर्ग पर लगातार हमला करने का कार्य कर रही है। कृषि आंदोलन को कुचलने का कार्य कर रही है दिन प्रतिदिन पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग कोरोना की मार से उभरे नहीं और केंद्र की मोदी सरकार की महंगाई की मार से लोग कहरा रहे हैं। इसलिए आगामी 27 सितंबर को भारत बंद करने का सफल निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से माकपा नेता श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार, विनय महतो, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, चोवालाल प्रजापति, विष्णु लाल सिंह, शंकर पासवान, अरुण यादव, बीएम पांडे, अनवर रफी, मुमताज आलम आदि शामिल थे।