
जैनामोड़ : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैना पंचायत के महतो टोला में एकता क्लब के सामने शनिवार को 15 वें वित्त आयोग मद से जैना पंचायत की मुखिया सविता देवी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस दौरान मुखिया सविता देवी ने कहा कि जैना पंचायत में छूटे हुए विकास कार्यो को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अनेको विकास कार्यो के द्वारा पंचायत क्षेत्र का विकास किया है। जिसके लिये बोकारो जिला द्वारा मुझे सम्मानित भी किया गया है। बचें हुए अवधिविस्तार के कार्यकाल में छूटे हुए विकास कार्यो को पूरा कर अपने पंचायत का विकास करूंगी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरलाल महतो, पंचायत सचिव मदन रजक, कुलदीप महतो, मनोज कुमार महतो, महेश कुमार, रूपलाल महतो, हिरालाल महतो, गोपाल कुमार महतो, बिनोद कुमार महतो, लालचंद महतो, रितुलाल महतो, किसुन महतो, प्रनकीस्टो महतो, किशोर कुमार, गोविंद महतो, रंजीत महतो, बनफूल महतो, अनिल महतो, अतुल महतो, राजू कुमार सहित सभी मौजूद रहे।