
रांची डेस्क
रांची : खूंटी के तपकरा थानेदार विक्की ठाकुर समेत दो को 10 हजार घूस लेते एसीबी ने बुधवार को दबोचा लिया। गिरफ्तार विक्की ठाकुर 2018 बैच के दारोगा है। वर्तमान में वह खूंटी जिला के तपकारा ओपी में प्रभारी के पद पर पदस्थापित थे। वहीं, एसीबी टीम ने थाना में पदस्थापित एक एएसआई पंकज चौधरी को भी पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार थानेदार विक्की ठाकुर के कहने पर पंकज चौधरी शिकायतकर्ता पार्वती देवी से पैसे ले रहा था। जैसे ही पार्वती देवी ने 10 हजार रुपये पंकज के हाथ में दिया, ACB ने उसे दबोच लिया। दोनों को एसीबी की टीम ने आज दोपहर करीब 2 बजे कार्रवाई करते पकड़ा है।