संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत खुटरी जलापूर्ति योजना के ठप हुए लगभग 10 दिन बीत चुके है। परंतु विभागीय अधिकारियों के द्वारा अब सूद तक नही ली गई है। बतादे की खुटरी जलापूर्ति योजना से लगभग 10 पंचायतो के ग्रामीणों की प्यास बुझती है। वही ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर चल रहे विभागीय करवाई के कारण लाभुक समिति के द्वारा जलापूर्ति बीते 10 दिनों से बन्द कर दी गई है
पीएचडी विभाग ने योजना संचालन को लेकर फेज टू पानी टंकी निर्माण कराने वाले संवेदक को दी है जिसका विरोध फेज वन का संचालन कर रही लाभुक समिति ने किया है वही जलापूर्ति योजना फेज वन के लाभुक समिति अध्यक्ष अमर मिश्रा ने बताया कि योजना के संचालन में विभिन्न मदो में समिति की लाखों रुपये खर्च हुई है जिसको लेकर विभाग कोई ठोस पहल नही कर रही।