Live Dastak

संवाददाता : विजय साव
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत में मनरेगा के कार्य में घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है एक ओर जहां सरकारी दावे होती है कि मनरेगा कार्य से गरीबों को रोजगार मिलेगा लेकिन वहीं दूसरी ओर मनरेगा के कार्य में जेसीबी मशीन से काम लिया जा रहा है नाम न उजागर करने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया इन दिनों हुरलुंग पंचायत में मनरेगा के कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है, पंचायत के दुर्गा मंदिर के पीछे मैदान मे जेसीबी मशीन द्वारा समतलीकरण करने का कार्य किया गया साथ ही पानी सोख्ता भी रात्रि के वक्त खोदा गया। जिसमें एक मवेशी के गिरने से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है फिर बाद मे उसे भर दिया गया। यहां तक की जामुन और परास पेड़ को भी गिरा दिया गया है।

रोजगार सेवक ने पूछे जाने पर नही दिया कोई जवाब

उक्त पंचायत के रोजगार सेवक से इस संबंध पर पूछे जाने पर किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया। वही इस संबंध में गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि वह निरीक्षण के लिए हुरलुंग पंचायत गए वहां पर जेसीबी मशीन से कार्य होने का बात कही। साथ ही जांच के बाद करवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!